15°C New York
January 22, 2025
कोरोना वायरस: बीते 10 दिन में नए मरीजों की संख्या 11.40% की दर से बढ़ी
Coronavirus News

कोरोना वायरस: बीते 10 दिन में नए मरीजों की संख्या 11.40% की दर से बढ़ी

Jun 29, 2020

पिछले 10 दिनों में कोरोनावारस संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 20 जून से लेकर 29 जून तक कोरोना संक्रमितों की दर में लगातार वृद्धि देखी गई है. 20 जून को पॉजिटिविटी रेट  यानी कि परीक्षण करने के बाद लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की दर 7.64% थी, जो 29 जून को बढ़ कर 11.40% हो गई. 20 जून से लेकर 29 जून तक कोरोना संक्रमितों की दर में वृद्धि देखी गई है.

20 जून को पॉजिटिविटी दर 7.64% था. इसके बाद 21 जून को 8.08%, 22 जून को 10.34%, 23 जून को 7.97%, 24 जून को 7.42%, 25 जून को 8.14%, 26 जून को 8.02%, 27 जून को 8.41% और 29 जून को 11.40% पॉजिटिविटी रेट रहा.

बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,459 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की कोरोनावायरस के कारण जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 3,21,723 मरीज कोरोना से जंग जीत गए हैं. इसी के साथ रिकवरी रेट 58.67 प्रतिशत पहुंच गया है.

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के करीब 19,500 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5.48 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 5,48,318 पहुंच गई है और इस वायरस से अब तक 16,475 लोगों की मौत हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *